झारखण्ड के जंगल में नकली शराब फैक्ट्री में बरामद हुए विस्फोटक

झारखण्ड के जंगल में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ने गई पुलिस टीम को अनायास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने का मामला सामने आया है.इसके अलावा हजारों की संख्‍या में देसी शराब के खाली पाउच, अभ्रक व अन्य सामान भी बरामद किया गया है .नकली शराब फैक्ट्री

बता दें कि नकली शराब की फैक्ट्री फिर से शुरू होने की सूचना पर एसडीओ प्रभात कुमार बरियार के नेतृत्व में पुलिस की टीम जंगल में गई थी. इस जांच अभियान में नकली शराब की फैक्ट्री तो नहीं मिली, लेकिन चिलंगिया के जंगली इलाके के एक गांव के खंडहरनुमा अस्पताल भवन में भारी मात्रा में रखा विस्फोटक, देसी शराब का पाउच, सिनटेक्स, उच्च क्वालिटी का माईका बरामद हुआ.जिसे जब्त कर डोमचांच थाने पहुंची. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक बार फिर टीम जंगल में पहुंची. दोबारा हुई इस छापामारी में भी विदेशी शराब की कुछ बोतलें, 7 खाली ड्रम बरामद हुए.

इसे भी पढ़े: एक और चौका देने वाला खुलासा: क्या बाबा की गुफा में प्रेग्नेंट हो गई थी हनीप्रीत, बेडरूम में मिला ये….विडियो

इस बारे में एसडीओ ने बताया कि वहां शराब बनाने की फैक्ट्री की योजना थी. इस छापेमारी में दो पेटी जिलेटिन, नौ पेटी पावर जेल, तेरह बोरा उच्च क्वालिटी वाला माईका, देशी शराब बनाने वाले दो रोल और पांच हजार लीटर वाली एक खाली टंकी भी जब्त की गई.स्मरण रहे कि वर्ष 2016 में भी इसी जंगल में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था.

Back to top button