जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना, किया आईईडी बलास्ट

जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार घुसपैठ और सेना पर हमले की कोशिश कर रहे हैं।  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में नाओपोरा पेइन में मंगलवार सुबह आतंकियों ने आईईडी बलास्ट कर सेना के कैस्पर वाहन को उड़ाने की कोशिश की और उसके बाद फायरिंग भी की। 

इस ब्लास्ट में गाड़ी को नुकसान भी पहुंचा। जिसके बाद जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग की लेकिन आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक किसी के हताहत होेने की खबर नहीं है। सेनाओं ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मैन हंट ऑपरेशन चलाया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आतंकियों ने घाटी में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब आतंकी आम नागरिकों पर हमले के अलावा सुरक्षाकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं।

आतंकियों के निशाने पर पिछले दिनों में स्थानीय सुरक्षाकर्मी और पेट्रोलिंग पार्टियां आई हैं।  अभी हाल ही में 24 अगस्त को भी आतंकियों ने अनंतनाग में जवानों पर हमला किया था। इस दौरान जवान-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था।

Back to top button