रिश्वत लेने के आरोप में फीफा ने 3 अधिकारियों पर लगाया अजीवन प्रतिबंध

तीन फुटबॉल अधिकारियों को विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अजीवन काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को दी गई. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, फीफा ने कहा कि तीन अधिकारियों में फीफा के पूर्व ऑडिट कमेटी के सदस्य गुयाम के रिचार्ड लाई, निकारागुआ की फुटबॉल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जूलियो रोचा, वेनेजुएला की फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष राफेल इस्किवेएल शामिल हैं. रिश्वत

इसे भी पढ़े: हाफिज सईद की वजह से अब पाकिस्तान को सताने लगा है डर…

फीफा ने कहा कि अधिकारियों को मई में ज्यूरिख में 2015 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया गया था. फीफा ने एक बयान में कहा, “इन लोगों पर रिश्वत लेने के आरोप के चलते अजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.”

Back to top button