मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ब्रिटेन में भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को छह साल की हुई जेल

लंदन में बर्कलेस बैंक के भारतीय मूल के एक कर्मचारी को 25 लाख पाउंड से अधिक के अवैध धन को वैध बनाने की साजिश रचने में उसकी भूमिका के लिए छह साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है.मनी लॉन्ड्रिंग

इसे भी पढ़े: सोमालिया में अल शबाब के आठ आतंकवादियों को किया ढेर

जिनल पेतहाद ने पिछले सप्ताह यहां ओल्ड बैली अदालत में वर्ष 2014 से 2016 के बीच अवैध धन को वैध बनाने की साजिश रचने का दोष स्वीकार कर लिया. अदालत ने उसे छह साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई के मार्क कैन्स ने कहा, ‘जिनल पेतहाद ने गिनकोटा और टरकैन के लिए जानबूझकर फर्जी खाते बनाकर बैंक में अपने पद का दुरुपयोग किया.’ 

Back to top button