आइआइटी इंदौर को जल्द मिलेगा स्थाई निर्देशक, पढ़े पूरी खबर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर को जल्द स्थाई निर्देशक मिलेगा। नए निर्देशक के चयन की प्रक्रिया चल रही है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। यह बात आइआइटी इंदौर बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. दीपक बी. फाटक ने कही।

मंगलवार को दीक्षा समारोह में उन्होंने कहा कि आइआइटी इंदौर लगातार नए साधन स्थापित कर रहा है और आने वाले कुछ वर्षों में देश के अन्य आइआइटी की तरह सबसे आधुनिक साधन मौजूद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण हो या कैंसर सभी क्षेत्रों में आइआइटी इंदौर बेहतर काम कर रहा है। आइआइटी इंदौर के कार्यवाहक निर्देशक प्रो. नीलेश कुमार जैन ने कहा कि संस्थान में कई ऐसी बिल्डिंग तैयार की गई है जो अन्य आइआइटी की डिजाइन से बिल्कुल अलग है। इससे सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण सफलता संस्थान को मिली है। पीएचडी, एमएससी और अन्य पीजी कोर्सेस की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। इससे शोध क्षेत्र और बेहतर हो सकेगा।

संस्थान ने पिछले दीक्षा समारोह में विद्यार्थियों को नए होस्टल की सौगात दी थी। इस वर्ष आधुनिक नालंदा सभागृह बनाया गया है जो मध्य भारत में सबसे अनोखा है। यहां एक साथ दो हजार दर्शक बैठ सकते हैं। बैठक सीट इस तरह स्थापित की गई है कि लैपटाप और आइपेड पर बैठकर आराम से काम किया जा सकता है। पिछले दो वर्ष में संस्थान में शोध और पेटेंट की संख्या में भी बढ़ौतरी हुई है।

Back to top button