IIM-K ने अनाउंस की कैट-2018 की डेट, Exam 25 नवंबर को, ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) द्वारा आयोजित की जाने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (कैट) इस साल नवंबर में होगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण आठ अगस्त से शुरू होगा. आईआईएम (कलकत्ता) की ओर से एक बयान में बताया गया कि कैट 2018 दो सत्रों में आयोजित होगा. देशभर के 147 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा. पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 सितंबर है.

इस बयान में कैट 2018 के संयोजक, प्रोफेसर सुमंत बसु के हवाले से कहा गया कि अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता के क्रम के आधार पर चार परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया जाएगा और शहर एवं केंद्र की जानकारी 19 सितंबर के बाद दी जाएगी.

#बड़ी खुशखबरीः पहली बार इन पदों पर होगी भर्ती, अगस्त माह के अंत तक कर सकेंगे आवेदन

इसमें बताया गया कि अधिकारी, परीक्षार्थियों की प्राथमिकता में चुने गए पहले शहर के मुताबिक केंद्र निर्धारित करने का भरपूर प्रयास करेंगे. हालांकि परीक्षार्थियों को सत्र का चयन करने का विकल्प नहीं मिलेगा, क्योंकि यह क्रमरहित तरीके से तय होगा. आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थी 24 अक्तूबर से लेकर परीक्षा वाली तिथि तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

Back to top button