अगर आप सोचते है ये कलयुग चल रहा है, तो आप है बिल्कुल गलत इस युग का पूरा सच जानकर आपको नही होगा यकीन

कहते हैं कि समय किसी के लिए नहीं रूकता। आज जो कुछ भी है वही आपका है क्‍योंकि कल कैसा समय हो, ये कोई नहीं बता सकता। अगर संसार में किसी को सबसे बलवान (Powerful) कहा गया है तो वो है ‘समय’।

जी हां, हम सब समय के हिसाब से ही चलते हैं और इसके विरूद्ध एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है।

भारत ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड (Universe) को अस्‍तित्‍व में आए हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ये बात हमें कैसे पता कि कई साल बीत चुके हैं, Earth और Sun की इतनी उम्र हो चुकी है और Big Bang को इतने साल बीत चुके हैं।

हमारी जिंदगी से जुड़ी कुछ छोटी-मोटी चीज़ों का हिसाब रखने के लिए हमने Second, Minute, Hour और Day बनाए।

आज भी जिंदा है भगवान श्री राम के वंशज, इस शहर मे कर रहे राज

मध्‍यम Length के Timeका हिसाब रखने के लिए Week, Month और Year बनाए और बड़े समय का हिसाब रखने के लिए Decade, Century, millennium युग बने। हमारी दैनिक दिनचर्या का हिसाब रखने के लिए समय की ये सारी Uniforms काफी हैं।

Back to top button