अगर अपने कभी 2015 में देखा है पोर्न तो एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर…

यदि आप ऑनलाइन पॉर्न देखते हैं तो अगली बार देखने से पहले आप सोच विचार लीजिएगा क्योंकि आप हैकर्स के अगले शिकार हो सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ब्रेट थॉमस ने ऐसी चेतावनी जारी की है। ब्रेट थॉमस ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘यदि आप 2015 में ऑनलाइन पॉर्न देख रहे हैं, चाहे वह incognito मोड में ही क्यों न हो, आपकी यह पॉर्न देखने वाली हिस्ट्री पब्लिक में रिलीज हो सकती है और इसमें आपका नाम भी अटैच होगा।’

यदि आप ऑनलाइन पॉर्न देखते हैं तो अगली बार देखने से पहले आप सोच विचार कर लीजिएगा क्योंकि आप हैकर्स के अगले शिकार हो सकते हैं

नया नियम: अब अगर भुला से पैदा किये इतने बच्चे तो लगेगा 71.31 लाख का जुर्माना

उन्‍होंने आगे बताया, ‘किसी भी समय, कोई एक वेबसाइट पोस्‍ट कर सकता है, जो किसी को भी इमेल या फेसबुक यूजरनेम से सर्च कर सकता है और उनकी पॉर्न ब्राउजिंग हिस्‍ट्री को देख सकता है। इस बर्बादी के लिए बस दो मामूली डाटा ब्रीच और एक कुशल टीनेजर की जरूरत होगी।’

‘यदि हैकर्स को किसी एक साइट का भी लॉग एक्‍सेस का नियंत्रण मिल जाता है (जो आपके नाम को जानता हो चाहे वह साइट पोर्न से संबंध नहीं रखता हो) और केवल एक एडल्‍ट वेबसाइट का लॉग देख लेता है तो यह आपके द्वारा देखे गए सभी पॉर्न की लिस्‍ट निकाल लेंगे।’

Back to top button