चेहरे के मुंहासों से हैं परेशान तो ये नुस्खे आएंगे आपके काम!
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब कहीं जाना हो तो चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं। ये समस्या तैलीय त्वचा, हार्मोनल बदलाव, गलत खान-पान या त्वचा की सफाई की कमी के कारण होती है। इसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती पर भी दाग लग जाता है।
वैसे तो बाजारों में मुंहासों को इंस्टेंट ठीक करने के लिए तमाम चीजें मिलती हैं, लेकिन आज भी बहुत से लोगों को घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा होता है। ऐसे में मुंहासों को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय और सही देखभाल बहुत प्रभावी हो सकते हैं।
यही वजह है कि आज हम यहां आपको मुंहासे दूर करने के कुछ आसान नुस्खे बताने जा रहे हैं ताकि आप बिना पैसे खर्च किए मुंहासों को कम कर सकें। इन चीजों के इस्तेमाल के लिए एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।
नीम
यदि आपके घर के आस-पास नीम का पेड़ हैं तो नीम की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे मुंहासों पर लगाएं। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे की कई अन्य परेशानियां भी दूर होती हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का पौधा लगभग हर घर में रहता ही है। ऐसे मे हर रोज ताजे एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, सूजन कम करता है, और त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। त्वचा को जब ठंडक मिलती है तो मुंहासों में कमी आ जाती है।
शहद और दालचीनी का पैक
इस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच शहद में 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे मुंहासों के बैक्टीरिया मारने में मदद मिलती है।
टमाटर का रस
टमाटर तो आजकल काफी सस्ते भी हैंं। ऐसे में आप टमाटर का रस चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा के तेल को नियंत्रित करता है और मुंहासों को कम करता है।
बेसन और हल्दी का उबटन
ये उबटन भी मुंहासों को कम करने में काम आता है। इसके इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी, और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर धो लें। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी हटाने में मदद करता है।