अगर आपका भी हैं Yes Bank में खाता, तो एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर वरना…

Yes Bank के खाताधारकों के लिए निकासी सीमा 50 हजार रुपये तय होने के बाद अब ग्राहकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मासिक किस्तों और इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए Yes Bank के खाताधारक इन बातों का ख्याल रखें.

ग्राहक बचत खाता, एफडी और चालू खाता सभी को मिलाकर 50 हजार रुपये एक महीने में निकाल सकते हैं.

बैंक को नया लोन देने और जमा लेने पर भी बैन लगाया गया है. इसलिए कोई आपको किसी भी तरीके से लोन दिलाने की बात करे तो सावधान हो जाइए. उसे तत्काल मना कर दीजिए. 

देखे कैसा दिखता हैं दुनिया में आतंक भर मचाने वाला कोरोना वायरस, सामने आई ये खतरनाक तस्वीरे

अगर आप की ईएमआई या इंश्योरेंस की राशि 50 हजार रुपये से कम है तो चिंता की बात नहीं है. लेकिन अगर ज्यादा है तो दूसरे बैंक में खाता खोलकर आप इनका भुगतान कर सकते हैं. क्योंकि Yes Bank में यह राशि बाउंस हो जाएगी.

सैलरी अकाउंट के लिए आप कंपनी (जहां नौकरी करते हैं) को किसी अन्य बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए कह सकते हैं.

अगर आप ने म्यूचुअल फंड ले रखा है और उसका पैसा Yes Bank में आता है तो तुरंत म्युचुअल फंड कंपनी को इसकी जानकारी दें. 

म्युचुअल फंड कंपनी से कहें कि वह आपके पैसे का लेनदेन आपके दूसरे बैंक के खाते से करे. आप म्युचुअल फंड कंपनी को अपने दूसरे बैंक का खाता नंबर दें.

बैंक ने स्पष्ट किया है कि उसके ग्राहक मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन फीस या घर में शादी होने पर 5 लाख रु. निकाल सकते हैं. 

 

 

 

Back to top button