Sensex Nifty Today: मुनाफा वसूली से बाजार में भारी गिरावट, 599 अंक लुढ़ककर 40000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मुनाफा वसूली बढ़ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 599.64 अंक नीचे 39922.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.34 फीसदी (159.80 अंक) की गिरावट के साथ 11729.60 के स्तर पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाजार में भारी गिरावट

इसलिए आई गिरावट

  • दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य यूरोप के देशों में वायरस दोबारा तेजी से फैलने लगा है। इसलिए कई देशों में नए प्रतिबंध भी लगाए हैं।
  • अमेरिका ने तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से निवेशक बाजार में निवेश को लेकर सतर्क हैं।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज को चुनाव के बाद जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स के बीच इस मुद्दे पर बातचीत सही दिशा में नहीं पहुंच सकी।

विश्वभर के बाजारों में भारी गिरावट

मंगलवार को विश्वभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 222.19 अंक नीचे 27,463.20 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 10.29 अंक नीचे 3,390.68 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 0.82 पीसदी बढ़त के साथ 94.43 अंक ऊपर 11,599.00 पर बंद हुआ था। इसका आज घरेलू बाजार पर असर पड़ा।

नई ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत, चांदी में आई गिरावट…

एयरटेल के शेयर में उछाल

मंगलवार को भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा एक साल पहले के 23,405 करोड़ रुपये की तुलना में 763 करोड़ रुपये रहा। दूरसंचार कंपनी की परिचालन से आय 22 फीसदी बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 21,131 करोड़ रुपये रही थी। इसके बाद आज एयरटेल के शेयर में 14.40 अंक (3.32 फीसदी) का उछाल आया और यह 447.75 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 446 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 433.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज भारती एयरटेल, यूपीएल, एम एंड एम, इचर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स में 600 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बहार

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और मेटल शामिल हैं।

मामूली गिरावट पर खुला था बाजार

आज सेंसेक्स 49.58 अंक (0.12 फीसदी) नीचे 40472.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 14.60 अंकों की गिरावट (0.12 फीसदी) की साथ 11874.80 पर हुई थी।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 376.60 अंक ऊपर 40522.10 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 1.03 फीसदी (121.65 अंक) की बढ़त के साथ 11889.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button