घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स में 600 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बहार

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 600.87 अंक ऊपर 39574.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.38 फीसदी (159.05 अंक) की बढ़त के साथ 11662.40 के स्तर पर बंद हुआ।

दुनियाभर के बाजारों में बढ़त

सोमवार को वैश्विक बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 465.83 अंक ऊपर 28,148.60 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 2.25 फीसदी ऊपर 11,509.10 के स्तर पर बंद हुआ था और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 3,408.62 अंकों पर बंद हुआ था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, अडाणी पोर्ट्स, एम एंड एम और इंजसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं विप्रो, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, एफएमसीजी और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो  प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक शामिल हैं।

बढ़त पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 365.72 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 39339.42 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.96 फीसदी यानी 109.85 अंकों की बढ़त के साथ 11613.30 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबरी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 276.65 अंक ऊपर 38973.70 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.76 फीसदी (86.40 अंक) की बढ़त के साथ 11503.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Back to top button