HTC का Htc One M9 प्राइम कैमरा एडिशन लॉन्च, जानिए फीचर्स

l_Untitled-1462718788एचटीसी ने प्रीमियम फोन एचटीसी वन एम9 का नया वर्जन यानि एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लांच कर दिया है।

खबरों के मुताबिक एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन की कीमत 22.70 यूरो (करीब 1,700 रुपए) प्रति महीने पर कॉन्ट्रेक्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसकी अवधि 24 महीने होगी। मेटल बॉडी से बना एचटीसी का यह फोन सिंगल-टोल गनमेंटल ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा।

एचटीसी वन एम9  प्राइम कैमरा एडिशन काफी हद तक 2015 में आए एचटीसी वन M9 की तरह दिखता है। इस फोन में 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज हेलियो एक्स 10 का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया है।

फोन के अन्य फीचर्स

1. यह स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी डिस्पले के साथ दो कलर वैरिएंट में मिलेगा। जिसमें एक सिंगल टोल गनमेटल ग्रे और गोल्ड कलर शामिल है।

2. 2 जीबी रैम के साथ इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3. कैमरे की बात करें तो इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है साथ ही 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

4. यह फोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5. फोन में 2840 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 2जी नेटवर्क पर 22 घंटे तक, 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे तक की बैटरी बैकअप देने का दावा किया है। यही नहीं, कंपनी ने 2जी नेटवर्क पर 587 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 3जी पर 658 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का भी दावा किया है।

6. इसके अलावा इस फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी और एलटीई सपोर्ट करता है।

7. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, मैग्नेटिक और सेंसर हब हैं।

 
 
स्मार्टफोन से जुड़ी इन आम समस्याओं का स्मार्ट सॉल्यूशन
 
फोन से फोटोज गलती से डिलीट हो जाएं तो ऐसे रिकवर करें?
 
 
 
 
 
 
Back to top button