फटे होंठों को मुलायम बनाएगा घर पर बना लिप बाम
सर्दियां आते ही न सिर्फ त्वचा रूखी होने लगती है, बल्कि उसके साथ-साथ होंठ भी फटने लगते हैं। होंठों के फटने की वजह से चेहरा काफी अजीब दिखता है। कई बार तो ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि होंठों से खून तक आने लगता है। ऐसे में होंठों पर सही समय से ही लिप बाम का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।
वैसे तो बाजार में आजकल होंठों के हिसाब से लिप बाम मिल जाता है, लेकिन बहुत से लोगों को बाजार मिलने लिप बाम सूट नहीं करते हैं। ऐसे में आज यहां हम आपको घर पर ही लिप बाम बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। घर पर बना लिप बाम केमिकल रहित होता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आपके होंठों को किसी तरह का खतरा नहीं रहेगा। सर्दियों में ये लिप बाम आपके होंठों को मुलायम बनाकर रखेगा।
सामग्री:
शिया बटर – 1 चम्मच
कोकोआ बटर – 1 चम्मच
नारियल तेल – 1 चम्मच
गुलाब जल
हनी – 1/2 चम्मच
विटामिन E तेल – कुछ बूंदें
विधि
लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल में शिया बटर, कोकोआ बटर और नारियल तेल को डालें। अब इन सामग्रियों को एक छोटे बर्तन में डालकर धीमी आंच पर पिघलने के लिए रखें। आप इन्हें माइक्रोवेव में भी पिघला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इनको ज्यादा गर्म न करें।
जब सारी सामग्री पिघल जाए, तो मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। फिर इसमें हनी और अगर चाहें तो विटामिन E तेल डालें।
इसके बाद उन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें और फिर इस मिश्रण को एक छोटे डिब्बे या लिप बाम के कंटेनर में भर लें।
इसे कमरे के तापमान पर या फ्रिज में रखकर 1-2 घंटे तक सेट होने दें। अब आपका घरेलू लिप बाम तैयार है। इसे रोजाना इस्तेमाल करें। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे।