चचा से रहा नहीं गया, डांसर संग लगाने लगे ठुमके, पीछे से बैट लेकर पहुंचीं चाची

कार्यक्रम कोई भी हो, किसी की शादी-ब्याह या फिर बर्थडे-मुंडन, जब तक झमाझम नाच-गाना न हो, बात बनती ही नहीं. जब डीजे बजना शुरू होता है, बहुत से लोगों का टैलेंट तो तभी सामने आता है. इसी तरह अगर कोई डांसर नाचने के लिए आ जाए, तो बहुत से लोग उसके साथ स्टेज शेयर करने के लिए भी पहुंच जाते हैं. एक ऐसे ही कार्यक्रम का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

जब शादी-ब्याह में नाचने के लिए कोई डांसर आती है, तो कई बार अधेड़ उम्र के मर्द भी खुद पर काबू नहीं रख पाते. वायरल हो रहे वीडियो में भी चचा ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फेरने के लिए चाची पहुंच गईं. ये पूरा वीडियो काफी दिलचस्प है और देखने वालों को हंस-हंसकर लोटपोट कर रहा है.

तड़प ऐसी, चचा से रहा ही नहीं गया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र के चचा किसी फैमिली फंक्शन में बैठे हुए हैं. वे जिस स्टेज के पीछे बैठे हैं, वहां आगे एक डांसर नाच रही है. चचा ज्यादा देर तक खुद पर काबू नहीं रख पाए और कुर्सी से उठ कर डांसर के साथ डांस करने लगते हैं. तभी वहां बैठी उनकी पत्नी हाथ में प्लास्टिक वाली बच्चों की बैट लिए पहुंचती हैं. वे अपने पति को किसी बैट दिखा-दिखाकर नाचने से रोकती हैं. वो बात अलग है कि फिर भी चचा का बुखार उतरता नहीं है.

लोगों ने लिए जमकर मज़े
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम gopal_solanki_atru पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 34.4 मिलियन यानि 3.4 करोड़ लोग देख चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं. इस पर कमेंट भी मज़ेदार आए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चचा को बहुत तेज से डांस आ रहा है.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैडम को इनकी हरकत पहले से पता थी.’

Back to top button