क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दरार पड़ना शुरू हो गई है? पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज के दौरान कुछ ऐसी बातें हुई हैं, जिससे लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से फूट पड़ने लगी है। सीरीज के पहले तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में इमाम उल हक ने फखर जमां के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन चौथे और पांचवें वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्हें ड्रॉप किया गया। प्लेइंग XI से ड्रॉप होने के बाद इमाम ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह ट्वीट इमाम ने पाकिस्तान के प्लेइंग XI से ड्रॉप होने पर दुखी होकर किया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वनडे इंटरनेशनल में बैटिंग ऑर्डर को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान बाबर ने हर बात का एकदम सटीक जवाब दिया है।

वनडे में बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने की इच्छा जताने वाले रिजवान के लिए बाबर ने कहा, ‘रिजवान ने कहा था कि उसकी ख्वाहिश है कि वह नंबर चार पर बैटिंग करने आए, लेकिन हमें पहले टीम की जरूरतों को रखना होगा और इस बात को हम खिलाड़ियों तक पहुंचा देते हैं। यह टीम है, जहां कोई भी खिलाड़ी नहीं कहता कि उसे इस नंबर पर बैटिंग करनी है। हर कोई पाकिस्तान के लिए खेल रहा है, रिजवान ने दोनों बैटिंग पोजिशन पर पाकिस्तान के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। हर खिलाड़ी टीम को जिताना चाहता है और रिजवान हमारे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। उसने हमें कई मैच जिताए हैं।’

रविवार सुबह इमाम उल हक ने ट्वीट किया था, ‘जिंदगी अप्रत्याशित सफर है, तो किसी से कुछ भी अपेक्षा ना रखें, धैर्य रखें, अल्लाह सब देख रहा है।’ इमाम के इस ट्वीट को लेकर जब बाबर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना मोबाइल चेक ही नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि इमाम ने क्या ट्वीट किया है। हमारी टीम में कोई भी खिलाड़ी नाराज नहीं है और टीम एकजुट है। हम अपने मसले आपस में ही सुलझा लेते हैं और उसे बाहर लेकर नहीं जाते हैं। हम सभी एक परिवार की तरह हैं और हमारा ट्रस्ट लेवल बहुत अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि इमाम का ट्वीट टीम से बाहर होने को लेकर है।’

Back to top button