गुजरात चुनाव परिणाम LIVE: जानें, किसको मिली कितनी सीटें

गुजरात में बड़ी जीत की ओर बढ़ती भाजपा के लिए पीएम मोदी ने पहले ही विक्ट्री साइन दिखा दिया है। 

गुजरात चुनाव परिणाम LIVE: जानें, किसको मिली कितनी सीटें 18 Dec

10:38 AM
गुजरात चुनाव का पहला नतीजा आया गया है, एलिज ब्रिज सीट पर 70 हजार वोटों से बीजेपी के राकेश शाह जीते हैं।

18 Dec

10:31 AM
गुजरात की वीआईपी सीटों में वडगाम भी शामिल है, यहां जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं।

18 Dec

10:23 AM
उतार-चढ़ाव के बीच बीजेपी लगातार बढ़त पर चल रही है, बीजेपी 105 सीटों से आगे चल रही है।

18 Dec

10:08 AM
बीजेपी एक बार फिर से वापसी करती हुई दिख रही है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी पहली बार 100 सीटों के पार पहुंच गई है और वह 104 ,सीटों पर आगे चल रही है।
 

18 Dec

10:04 AM
चुनाव की सरगर्मियों के बीच देश की दो बड़ी पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर जारी है। बीजेपी 98 सीट और कांग्रेस 80 सीट पर आगे चल रही है। 

18 Dec

09:52 AM
गुजरात सीएम विजयरुपाणी 7600 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
 
18 Dec
09:41 AM
अंकलेश्वर, सूरत पूर्व, ओलपाड, सूरत पश्चिम, नवसारी वो पांच सीटें हैं, जिनपर भाजपा आगे चल रही है। 

18 Dec

09:30 AM
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी जीत-हार के दौर के बीच बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल बीजेपी 89 सीट और कांग्रेस 83 सीटों पर आगे चल रही है।

18 Dec

09:07 AM
रुझानों में उलट फेर शुरू हो गई है, क्योंकि बहुमत के स्तर पर पहुंचने के बावजूद कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से पीछे चल रहे हैं।

18 Dec

09:00 AM
गुजरात की वीआईपी सीटों में देखा जाए तो रुझानों के मुताबिक मेहसाणा से बीजेपी के नितिन पटेल आगे चल रहे हैं। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी भावनगर सीट में आगे चल रहे हैं। नवसारी में बीजेपी के पीयूष देसाई आगे चल रहे हैं।

18 Dec

08:44 AM
भाजपा बहुमत की ओर है, क्योंकि यहां उसे 92 सीटों पर आगे है और कांग्रेस भी 60 सीटों पर आगे है।

18 Dec

08:27 AM
रुझानों की माने तो गुजरात में भाजपा 52 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस ने 32 पर बढ़त बनाई हुई है।

18 Dec

08:15 AM
शुरुआती रुझान के मुताबिक, गुजरात में भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस ने चार पर बढ़त बनाई हुई है।

18 Dec

08:13 AM
अहमदाबाद में वोटों की गिनती के लिए पहले बैलेट पेपर बॉक्स खोले गए,  वहीं सूरत के पुलिस कमिशनर सतीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
 
08:07 AM
गुजरात और हिमाचल के नतीजे आने से पहले दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर हवन किया गया। हवन कर रहे लोगों के हाथ में सोनिया-राहुल की फोटोज भी थीं। कुछ पोस्टर्स पर नतीजों से पहले ही राहुल को जीत का बधाई संदेश दिया गया।

18 Dec

07:56 AM
अहमदाबाद में वोटों की गिनती की तैयारियां पूरी हो चुकी है, अधिकारी काउंटिंग सेंटर के अंदर पहुंच चुके हैं।
07:22 AM
सूरत में सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में वोटों की गिनती होगी। यहां भी मतगणना आठ बजे शुरू होगी।
07:16 AM
वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगी, वडोदरा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में काउंटिंग होगी, वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम है।
 
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे, पता लगेगा कि बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाएगी या फिर कांग्रेस का 32 साल का सूखा खत्म होगा। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, इसमें से 120 भाजपा के पास हैं, वहीं 47 सीटें विपक्ष के हिस्से हैं। इसमें कांग्रेस 43, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की दो और एक-एक जनता दल युनाइटेड (JDU) और निर्दलीय के पास है।

गुजरात में आखिरी बार कांग्रेस की सरकार 1985 में बनी थी, उस वक्त उसे 182 में से 149 सीटें मिली थी। बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे। मतदान पूरा होने के बाद जितने भी एग्जिट पोल आए, उन सब में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाया गया।

एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएगी, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी वह कांग्रेस को हरा देगी। एग्जिट पोल्स को दरकिनार करते हुए कांग्रेस अपनी जीत का दावा करती रही है, कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।

इन्होंने बनाया चुनाव को दिलचस्प: इस बार के चुनाव को तीन अनजान चेहरों ने दिलचस्प बना दिया था। इसमें पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर का नाम शामिल है। हालांकि, इस चुनाव में तीनों भाजपा के खिलाफ हैं।  

 
Back to top button