‘GST के लिए रात 12 बजे संसद खोला, किसानों को एक मिनट नहीं’…

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में कांग्रेस के किसान आक्रोश आंदोलन की शुरुआत की. इस आंदोलन के जरिये कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हो रही किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाएगी, यह आंदोलन पूरे देश में चलेगा. इस मौके पर राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में किसान रैली को संबोधित भी किया.

'GST के लिए रात 12 बजे संसद खोला, किसानों को एक मिनट नहीं'...

यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज लोकसभा में हम किसानों के मुद्दे पर बोलना चाहते थे. प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया गया.’ उन्होंने बीजेपी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जीएसटी के लिए रात 12 बजे पार्लियामेंट खोला जाता है, लेकिन किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते.’

राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और कर्नाटक में किसानों का कर्ज माफ किया, तो बीजेपी ने कांग्रेस से डर कर यूपी में कर्जमाफी की. उन्होंने कहा, राजस्थान में भी कांग्रेस यूपी की तरह दबाव बनाकर किसानों का कर्ज माफ करवाएगी.

वहीं जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी कहा, ‘बड़े कारोबारियों को जीएसटी से कोई समस्या नहीं, वे तो 10 अकाउंटेंट रख लेंगे और उनसे जितनी चाहो फॉर्म भरवा लेंगे. लेकिन छोटे कारोबारियों को इससे नुकसान होगा. हमने सरकार को सलाह दी थी कि जीएसटी को इस तरह हड़बड़ी में लागू नहीं करें, लेकिन उन्होंने हमारी सुनी ही नहीं.’ राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने आपके ऊपर पूरा टैक्स डिपार्टमेंट खोल दिया है.’

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बारे में कहा कि राजस्थान में पिछले काफी समय से किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं, सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. यही कारण है कि हम लोग ये आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो पहले ये आंदोलन राजस्थान में लॉन्च होगा, इसके बाद सभी प्रदेशों में इस प्रकार का आंदोलन किया जाएगा. इसमें रैली के अलावा किसान महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र अहम राज्य हैं. इन राज्यों में काफी संख्या में किसानों ने खुदकुशी भी की है. वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिसिया फायरिंग में 6 किसानों की मौत से ये मुद्दा काफी गर्म हो गया था. किसानों के विरोध के चलते महाराष्ट्र सरकार ने भी कर्जमाफी का ऐलान किया था.

Back to top button