Gplayed वायरस मोबाइल में है तो ,आपका बैंक अकाउंट है खतरे में

आधुनिक युग में मोबाइल ने जहां सैकड़ों मुश्किल काम आसान कर दिये हैं, वहीं दूसरी ओर थोड़ी सी लापरवाही आपके बैंक से जुड़ी सारी जानकारियों को किसी हैकर तक पहुंचा सकता है।

दरअसल, शोधकर्ताओं ने एक नए तरीके के एंड्रॉयड टॉर्जन (वायरस) की खोज की है । जिसमें कई सारे फीचर्स हैं और उसका नाम ‘GPlayed’ है। इस ऐप को लेकर लोग धोखे में हैं, क्योंकि इसका आईकन गूगल प्ले-स्टोर जैसा ही है और यह गूगल प्ले मार्केटप्लेस में है।

शोधकर्ताओं की मानें तो GPlayed नाम का यह वायरस बैकिंग वायरस जैसा ही है। ऐसे में यह वायरस आपके बैंक से जुड़ी जानकारियों पर सबसे पहले अटैक करता है और पिन व पासवर्ड हैकर्स तक पहुंचाता है। यह आपके स्मार्टफोन की लोकेशन को भी ट्रैक करता है।

गौर करने वाली बात यह है कि यह वायरस डेस्कटॉप से आपके फोन में आसानी से आ सकता है। इस वायरस को .NET में लिखा गया है। इस वायरस के जरिए हैकर्स आपके फोन में रिमोट कंट्रोल के जरिए अन्य ऐप्स और प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं। बता दें ये ऐप प्ले-स्टोर के जैसा ही दिखता है। जिससे लोगों को धोखा हो रहा है।

Back to top button