राजस्थान का सरकारी बाबू पंजाब में बना करोड़पति, ऐसे चमकी किस्मत

पंजाब के लुधियाना शहर में लॉटरी के इनाम निकलने का सिलसिला जारी है. इसी दौरान राजस्थान का रहने वाले अनिल कुमार, जो एक सरकारी विभाग में कर्मचारी है, पिछले दिनों लुधियाना घूमने आए थे. उन्होंने लुधियाना की एक नामी दुकान से 10 करोड़ इनाम की चार टिकटें खरीदीं. इनमें से एक टिकट का दूसरा इनाम 1 करोड़ का उसे लोहड़ी बंपर में लग गया. जबकि पहला इनाम 10 करोड़ का रोपड़ के रहने वाले एक व्यक्ति का निकला था. लॉटरी जीतने को लेकर अनिल कुमार ने कहा कि ये बाबा खाटू श्याम की कृपा हैं. उन्होंने कहा कि वह इन पैसों से कर्ज चुकाएंगे और बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेंगे.

‘बाबा खाटू श्याम की कृपा हुई’
गौरतलब है कि लुधियाना शहर में लगातार लॉटरी के जरिए कई लोग करोड़पति बन रहे हैं. उनमें से ही यह व्यक्ति भी आज एक करोड़पति बने हैं. अनिल कुमार का कहना है कि उन पर बाबा खाटू श्याम की कृपा हुई है, जिसके कारण उसका एक करोड़ का इनाम निकला है. उन्होंने बताया कि अब वह इन पैसों से अपना लिया हुआ कर्ज चुकाएगा और अपने बच्चों के भविष्य के लिए इसका उपयोग करेगा.

‘लॉटरी लगने के काफी चांस होते’
वहीं, दूसरी ओर, दुकानदार का कहना है कि यह सिलसिला पिछले कई सालों से उनकी दुकान पर चल रहा है. उनकी दुकान से जो भी व्यक्ति लॉटरी खरीदता है, उसकी लॉटरी लगने के काफी चांस होते हैं. उनका यह भी कहना है कि वे ईमानदारी से अपने काम को कर रहे हैं, जिसके कारण परमात्मा उन पर कृपा बरसा रहा है. उल्लेखनीय है कि जहां लोग मेहनत करते-करते अपनी जिंदगी बिता देते हैं, लेकिन करोड़पति नहीं बन पाते, वहीं एक लॉटरी के जरिए कई लोग करोड़पति बन रहे हैं.

Back to top button