Gold Silver Price: आज सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.24 फीसदी लुढ़ककर 48,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी एक फीसदी गिरकर 62,559 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

पिछले सत्र में कीमती धातुओं में तेजी देखी गई थी। सोना 1.4 फीसदी यानी 700 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया था, जबकि चांदी लगभग 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी। अगस्त में 56,200 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से सोने में गिरावट आई है।

पिछले सत्र में दो फीसदी से अधिक की छलांग लगाने के बाद आज वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत कम हुई। अमेरिकी प्रोत्साहन की उम्मीदों से सोने की कीमतों को समर्थन मिला। हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,813.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

सोने के दाम में आज भी हुई बढ़ोतरी, चांदी के कीमत भी बढे

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 23.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 994.00 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी नीचे 2,397.00 डॉलर पर आ गया।

कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि सोना पिछले कुछ हफ्तों से नीचे की ओर जा रहा है और जून 2020 के बाद के सबसे निचले स्तर पर है। कोरोना वैक्सीन के टीके के मोर्चे पर प्रगति के संकेतों ने सोने की सेफ हेवेन मांग कम हुई है। इस बीच, ईटीएफ के आंकड़ों से भी पता चला कि निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं।

कमजोर अमेरिकी डॉलर, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों, बिगड़ती कोरोना वायरस की स्थिति और अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बावजूद सोना दबाव में रहा। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार के 1,194.78 टन के मुकाबले 0.3 फीसदी गिरकर 1,191.28 टन रह गई।

 

Back to top button