Gold Rate Today: सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी चमकी, जानें आज का रेट

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:43 बजे चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 175 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 50,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 50,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, पांच फरवरी, 2021 को डिलिवरी वाले सोने की कीमत 205 रुपये यानी 0.41 फीसद की तेजी के साथ 50,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले गुरुवार को फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 50,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।

चांदी की कीमत 361 रुपये बढ़ी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10:44 बजे दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 361 रुपये की यानी 0.60 फीसद की तेजी 60,533 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 60,172 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एमसीएक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 424 रुपये यानी 0.69 फीसद की बढ़त के साथ 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

सोने की कीमत 1.90 डॉलर बढ़ी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 1.90 डॉलर यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 1,869.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 1.87 डॉलर यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 1,869.46 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.01 डॉलर यानी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 23.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में भी चांदी की कीमत 0.04 डॉलर यानी 0.17 फीसद की वृद्धि के साथ 23.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Back to top button