Gold Silver Price: आज सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी 0.7 फीसदी गिरावट

नई दिल्ली। देश में लॉकडान के समय में सोने और चांदी ने आसमान को छू लिया था। लेकिन जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। वैसे-वैसे इसकी कीमतों में गिरावट हो रही है। वैश्विक दरों से प्रभावित होकर भारत में आज सोने और चांदी की कीमतें कम हो गई हैं। एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने की वायदा कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। आज यह 0.22 फीसदी फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने में 0.3 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि चांदी में 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। 

वैश्विक स्तर पर इतनी रही कीमत

वैश्विक बाजारों में सोने की दरें आज स्थिर थीं, यह 1,900 डॉलर प्रति औंस पर रही। हाजिर सोना थोड़े बदलाव के साथ 1,900.21 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 24.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। मजबूत डॉलर सोने पर दबाव डालता है। अमेरिकी डॉलर, जो आमतौर पर एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में माना जाता है, वह छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 93.735 पर रहा।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग

भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर और सामान्य बाजार जोखिम धारणा में तेजी के आधार पर सोने की कीमत में गिरावट बनी रहेगी। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। 

भारत के पास इतना है सोने का भंडार

दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.27 फीसदी गिरकर 1,272.56 टन रही। मालूम हो कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में भारत के पास 653 मेट्रिक टन सोना है। इसके साथ ही सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर आता है। 

Back to top button