Gold Rate: सोने की कीमतों में आई भारी तेजी, जानिए आज का भाव

सोने की हाजिर कीमतों में शुक्रवार को भारी बढ़त देखी गई। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने में 710 रुपये की तेजी देखी गई। इस तेजी से सोने (999) का भाव 45340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। दिल्ली के अलावा देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो शुक्रवार को अहमदाबाद में सोना 45480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चेन्नई में 45540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, हैदराबाद में 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जयपुर में 45370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और मुंबई में 45350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चीन के बाहर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। यही कारण है कि सेफ हैवन के रूप में सोना लगातार मजबूत हो रहा है और कीमतों में तेजी आ रही है।

यह भी पढ़ें:  बुढ़ापे में इस स्कीम का सहारा, हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन

वहीं चांदी की बात करें, तो केडिया एडवाइजरी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर दिल्ली में चांदी (999) में 550 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा था। इस उछाल से दिल्ली में चांदी 47940 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा शुक्रवार दोपहर चांदी हैदराबाद में 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर, जयपुर में 47980 रुपये प्रति किलोग्राम पर, कोलकाता में 48030 रुपये प्रति किलोग्राम पर और मुंबई में 47950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वायदा बाजार की बात करें, तो तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव शुक्रवार शाम 0.84 फीसद या 372 रुपये की तेजी के साथ 44830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी समय पांच मई 2020 का चांदी का वायदा भाव 0.14 फीसद या 66 रुपये की तेजी के साथ 47438 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Back to top button