ऐसे पता करें नई कार का Manufacturing साल और महीना

अगर आप कार खरीदने जाते हैं तो इस बात का पता कैसे लगाएंगे कि डीलर आपको साल भर पुरानी कार तो नहीं बेच रहा? अधिकतर लोग जानना चाहेंगे कि इसका पता कैसे लगाएं? इसलिए आज हम आपको किसी भी कंपनी की कार का मैन्यूफैक्चरिंग साल और महीना जानने का तरीका बताएंगे। 

ऐसे पता करें नई कार का Manufacturing साल और महीनादरअसल हर कार निर्माता कंपनी अपने वाहन पर एक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) लिखती है। यह एक प्रकार का कोड होता है जिसके जरिए निर्माण के महीने और साल का पता लगा सकते हैं। हर कार का यूनीक VIN होता है जो इंजन के आसपास लिखा होता है। आज हम आपको इसे डीकोड करने का तरीका बताएंगे। 

कार कंपनियां साल और महीने को अंग्रेजी वर्णमाला (A-Z) तक विभाजित कर देती है। उदाहरण के तौर पर A मतलब जनवरी और M मतलब दिसंबर होता है। इसी तरह साल में A मतलब 2010 और Y मतलब 2030 होता है। हालांकि ध्यान रहे कि VIN नंबर में “I”, “O” और “Q” का इस्तेमाल नहीं होता। (तस्वीर में देखें लिस्ट)

मारुति सुजुकी: 11वां अक्षर महीना और 10वां साल को दर्शाता है। 
हुंडई: 10वां अक्षर साल और 19वां अक्षर महीने को दर्शाता है। 
महिंद्रा: 10वां अक्षर साल और 12वां अक्षर महीने को दर्शाता है। 
होंडा:10वां अक्षर साल और 9वां अक्षर महीने को दर्शाता है। 

टाटा मोटर्स: 10वां अक्षर साल और 12वां अक्षर महीने को दर्शाता है। 
रेनो: 11वां अक्षर महीना और 10वां साल को दर्शाता है। 

 

 

Back to top button