पराजय के डर से कैसे-कैसे पाप कर रही कांग्रेस: पीएम मोदी

बंगारपेट के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने चिकमंगलूर में चुनावी रैली को संबोधित किया और यहां भी राज्‍य चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद जो लोग इवीएम को दोष देते हैं वो चिकमंगलूर आ कर नजारा देख लें। भाजपा पूरी बहुमत के साथ कर्नाटक चुनाव जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगारपेट की चुनावी रैली में भी जनता को भाजपा के पक्ष में करते नजर आए। एक ओर उन्‍होंने कांग्रेस को 6 बीमारियों से ग्रस्‍त बताया तो दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा पीएम बनने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल के इस बयान से नामदार का अहंकार दिखता है।‘

12 तारीख तक जागते रहो: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हजारों की तादाद में फर्जी वोटर कार्ड बनाकर चुनाव जीतने का कांग्रेसी तरीका है, जनता को ऐसी कांग्रेस को कभी माफ नहीं करना चाहिए। पराजय के डर से कांग्रेस कैसे-कैसे पाप कर रही है। मेरा निवेदन है आप से कि 12 तारीख तक जागते रहो।‘

इंदिरा, सोनिया व राहुल पर तंज

उन्‍होंने यहां भी कांग्रेस को नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता पूरे दिन केवल एक ही बात सोचते हैं- कैसे प्रधानमंत्री बनें? कांग्रेस केवल सत्‍ता में रहना चाहती है। 1978 में इंदिराजी यहां आयीं आपका वोट लिया लेकिन कभी इस क्षेत्र की जनता के लिए नहीं सोचा। कांग्रेस कभी चिकमंगलूर की जनता के कल्‍याण के लिए नहीं सोचती, सोनिया जी भी बेल्‍लारी से खड़ी हुई लेकिन उन वादों का क्‍या जो उन्‍होंने चुनाव से पहले बेल्‍लारी की जनता से किया था। इस परिवार का दूर दूर तक लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है।‘

कांग्रेस का झूठ

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इन चुनावों में हार से कांग्रेस डरती है। जब कांग्रेस का चुनाव हारना तय हो जाता है तो उनके गाजे-बाजे बजाने वाले त्रिशंकु विधानसभा का झूठ लेकर तुरंत मैदान में आ जाते हैं। कांग्रेस के लिए चुनाव आयोग व इवीएम गलत है केवल वे स्‍वयं सही हैं।‘

कर्नाटक सरकार कर रही है पाप

कर्नाटक सरकार पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार भाषा जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने का पाप कर रही है। 5000 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में कांग्रेस नेता जमानत पर बाहर आए हैं। अब वे ज्‍यूडिशियरी पर सवाल उठा रहे हैं और तो और चीफ जस्‍टिस पर अभियोग का मामला चलाना चाहते हैं।‘

बीमारियों को साथ लेकर चलती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस 6 बीमारियों- कांग्रेस कल्‍चर, सांप्रदायिकता, अपराध, भ्रष्‍टाचार, ठेकेदारी, जातिवाद से ग्रस्‍त है। यह जहां जाती है इन बीमारियों को साथ लेकर जाती है।’ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान एक प्रधानमंत्री थे और एक रिमोट कंट्रोल। एनडीए सरकार में हमारा रिमोट कंट्रोल और हाइकमांड भारत की 125 करोड़ जनता है।’

राहुल के पीएम बनने के बयान पर पीएम का हमला

प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘मोदी को हटाने के लिए बड़ी-बड़ी बैठक हो रहीं हैं। नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर है। राहुल ने स्‍वयं पीएम पद के लिए अपने नाम का एलान किया। कोई अपने आपको पीएम उम्‍मीदवार कैसे घोषित कर सकता है, जबकि गठबंधन में कई उम्‍मीदवार कतार में हों।‘

आप भी हैं बेटी के पिता हैं तो करिए यह काम, मिलेगे आपको 27 लाख रुपये ..

कर्नाटक से कांग्रेस का होगा सफाया

इसके अलावा उन्‍होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस के प्रति लोगों के बीच इतनी नाराजगी क्‍यों है… उन्‍होंने विभिन्‍न राज्‍यों में हाल ही में संपन्‍न चुनावों में भाजपा की जीत और कांग्रेस के हार की याद दिलायी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हिंदुस्‍तान में जहां-जहां चुनाव का मौका आया, वहां-वहां से कांग्रेस साफ हो गयी और कर्नाटक से भी कांग्रेस साफ होने वाली है।’

कांग्रेस कल्‍चर को पूरा देश पहचानता है

कर्नाटक से कांग्रेस की विदाई तय है। कर्नाटक चुनाव किसी की जीत या हार के लिए नहीं है बल्‍कि, यह चुनाव यहां के युवाओं का भविष्‍य तय करेगा। जहां कांग्रेस आती है वहां बुराइ तय है। पूरा देश कांग्रेस के कल्‍चर और कारनामों को पहचानता है।

विपक्ष पर भ्रष्‍टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब मैं वृहत पैमाने पर शौचालय बनवा रहा था तो क्‍या ये अमीरों के लिए था, नहीं ये गरीबों के लिए था। जो सोने के चम्‍मच के साथ पैदा हुए वे गरीबों की जरूरतों को कभी नहीं समझ पाएंगे। ये कांग्रेस के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और ये सोना भी कोलार वाला सोना नहीं ये तो विदेशों और भ्रष्टाचार से मिला सोना है।

Back to top button