खुद की क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की तैयारी में फेसबुक

पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि फेसबुक एक ब्लॉकचेन बनाने पर काम कर रही है. हालांकि इसी बीच एक नई रिपोर्ट आई है जिसमे दावा किया जा रहा है कि दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी बनाने जा रही है. एक टेक वेबसाइट चेडर की मानें तो फेसबुक इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. इसके लिए कंपनी वर्चुअल टोकन्स लोगों को ऑफर करेगी.खुद की क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की तैयारी में फेसबुक

बता दें कि फेसबुक के दुनियाभर में 2 अरब से अधिक यूजर्स हैं और अगर कंपनी अपनी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करती है तो यह अपने ग्राहकों को बिटकॉइन की तरह पेमेंट की सुविधा देगी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए फेसबुक मैसेंजर के इंचार्ज डेविड मार्कस ने ब्लॉकचेन को लेकर लिखा है कि, ‘मैंने एक छोटा ग्रुप बनाया है जो सोशल साइट पर ब्लॉकचेन का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे ले सकें यह देखेगा.’

इसके बाद फेसबुक के एक आधिकारिक पोस्ट में कहा गया कि ‘कई अन्य कंपनियों की तरह फेसबुक भी ब्लॉकचेन तकनीक की ताकत से ज्यादा फायदा लेने की संभालनाएं तलाश रहा है. इसके लिए बनी छोटी टीम कई एप्लिकेशन्स को देखेगी. फिलहाल हमारे पास इससे ज्यादा शेयर करने के लिए कुछ नहीं है.

Back to top button