EPFO ने 10 भाषाओं में शुरू की यह सुविधा, नौकरी वालों को होगा फायदा…

अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है तो यह खबर आपके काम की है. कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) अकाउंट होल्डर को अपने पीएफ खाते में जमा पैसे का पता लगाना पहले से और आसान हो गया है. अब तक ऑनलाइन बैलेंस चेक करने और पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा थी. लेकिन अब आप एक एसएमएस से बैलेंस पता लगा सकते हैं. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कर्मचारी को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पता होना चाहिए. साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस भेजना होगा.

ऐसे जानें SMS से पीएफ बैलेंस

सहयोगी वेबसाइट www.zeebiz.com/hindi में प्रकाशित खबर के अनुसार पीएफ खाते में जमा रकम का बैलेंस जानने के लिए आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस भेजना होगा. ईपीएफ एसएमएस के जरिए 10 भाषाओं में बैलेंस जाने की यह सुविधा देता है. आप अंग्रेजी, हिन्‍दी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड, मलयालम, तमिल और बंगाली में प्राप्‍त कर सकते हैं.

कच्चे स्टील का उत्पादन दो महीने घटा, जनवरी के बाद मार्च में भी कम उत्पादन

इस नंबर पर भेजें एसएमएस
अगर, आपके पास यूएएन नंबर है तो एसएमस के जरिये बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN के साथ जिस भाषा में जानकारी चाह रहे हैं उस भाषा के पहते तीन अक्षर के साथ 7738299899 भेजना होगा.

Back to top button