इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने की ये ‘प्रतिज्ञा’

नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. इसी सरगर्मी के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक प्रतिज्ञा की है. उनकी प्रतिज्ञा ये है कि वो अपने टेस्ट कप्तान जो रूट के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर बनना चाहते हैं.  ब्रॉड अपनी फिटनेस साबित करके एक अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करने की कोशिश में जुटे हैं.इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने की ये 'प्रतिज्ञा'

कप्तान रूट की पसंद बनना चाहते हैं ब्रॉड

ब्रॉड ने कहा वो फिलहाल ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे लेकिन अगले साल होने वाली एशेज सीरीज पर उनकी निगाहें जरूर जमीं हैं. ब्रॉड के मुताबिक , ‘‘ मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता , लेकिन मेरे लिये सबसे बड़ा लक्ष्य 2019 में एशेज सीरीज दोबारा हासिल करने पर लगा होगा. यह नंबर एक लक्ष्य है , सूची में सबसे ऊपर. लेकिन फिलहाल मुझे बेहतर क्रिकेटर बनना होगा , वैसा खिलाड़ी जिसे रूटी (जो रूट) पसंद करे. ’’

टखने की इंजरी ने किया टीम से बाहर

नाटिंघमशर के तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि ज्यादा दूर के बारे में सोचना काफी खतरनाक है. इससे आपके दिमाग उस चीज से दूर चला जाता है जो सचमुच काफी अहम है. ’’ बता दें कि टीम में वापसी की कोशिश में जुटे ब्राड पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे. उन्हें पिछले महीने स्पेकसेवर्स काउंटी चैम्पियनशिप में वारेस्टरशर के खिलाफ अपनी काउंटी टीम के लिये खेलते हुए टखने में चोट लग गयी थी.

Back to top button