सौरव गांगुली ने कहा- “इंग्लैंड में चलेगा बल्ला तभी टेस्ट सीरीज में मचेगा हल्ला”

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा.सौरव गांगुली ने कहा- "इंग्लैंड में चलेगा बल्ला तभी टेस्ट सीरीज में मचेगा हल्ला"

‘एक पारी में चाहिए 400 रन’

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 सीरीज जीती. वनडे सीरीज की शुरुआत भी टीम इंडिया ने जीत से की थी लेकिन लगातार दो वनडे में मिली हार से सीरीज में उसे हार झेलनी पड़ी. गांगुली ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी है. पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जायेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास मौका है. भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी.’’

वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे थे. कई दिग्गजों ने उनकी मैच को खत्म होने की क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया था. गौरतलब है पहले मैच में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में धोनी मैदान पर रहने के बाद भी रनों की रफ्तार बढ़ाने में नाकाम रहे थे. गांगुली ने धोनी के फॉर्म पर बयान देते हुए इसे खराब दौर बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनायेंगे.’’

Back to top button