आठवां राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब शरत कमल ने किया अपने नाम, की रिकॉर्ड की बराबरी

शरत कमल ने रिकॉर्ड आठवीं बार राष्ट्रीय सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। महिलाओं का खिताब सुर्थीता ने अपने नाम किया। 36 वर्षीय शरत ने मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के ही एंथोनी अमलराज को 6-11, 11-6, 15-13, 11-8, 11-7 से पराजित किया।

शरत ने आठ बार सिंगल्स खिताब जीत अनुभवी खिलाड़ी कमलेश मेहता के आठ खिताबी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की। महिला सिंगल्स के फाइनल में पश्चिम बंगाल की सुर्थीता ने पीएसपीबी की मनिका बत्रा को 11-4, 11-13, 11-6, 5-11, 11-2, 9-11, 12-10 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

इस बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 149 चौके, 67 छक्के जड़कर बनाए 1045 रन

पुरुष डबल्स के फाइनल में हरियाणा के सौम्यजीत घोष व जुबीन कुमार की जोड़ी ने हरियाणा के ही मोहित वर्मा व सौरभ साहा को तीन सेटों में 11-2, 11-6,11-6 से पराजित किया। महिला डबल्स में मौसमी पॉल व कृत्विका सिन्हा राय की जोड़ी ने मनिका बत्रा व मलिका भंडारकर को 11-9, 8-11, 11-8, 9-11, 4-11, 11-5, 12-10 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में राज मंडल व अकुला श्रेजा की जोड़ी ने आकाश नाथ व अंकिता दास की जोड़ी को 11-8, 11-9, 9-11, 6-11, 11-6 से हराया।

Back to top button