PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर ED की कार्रवाई जारी, करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को पीएनबी घोटाले में फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की और 171.26 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इडी ने मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत मोदी व उससे संबंधित कंपनियों के कई बैंक खाते, अचल संपत्ति, शेयरों में निवेश आदि को जब्त कर लिया।PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर ED की कार्रवाई जारी, करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

यह जब्त किया
– 72.87 करोड़ रुपए मूल्य के मुंबई व सूरत में चार व्यावसायिक परिसर।
– 55.12 करोड़ रुपए के 106 बैंक खातों में डिपॉजिट।
– 35.86 करोड़ रुपए के 15 डिमेट खाते। 
– 11 महंगी कारें, जिनका मूल्य 4.01 करोड़

बता दें कि पिछले हफ्ते इडी ने नीरव के मामा मेहुल चौकसी के गीतांजलि ज्वेलर्स आभूषण के 34 हजार नग जब्त किए थे। इनका मूल्य 85 करोड़ रुपए बताया गया था। इडी इस मामले में मोदी की 21 संपत्तियां, जिनका मूल्य 523.72 करोड़ रुपए है, जब्त कर चुका है।

7600 करोड़ से ज्यादा की जब्ती 
नीरव मोदी और चौकसी ने पीएनबी को 13 हजार करोड़ से अधिक का चूना लगाया है। इस साल मार्च तक इडी नीरव मोदी समेत सभी आरोपितों की 7600 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुका था।

Back to top button