जल्दी खरीदों ये सस्ते हुए ये स्मार्टफोन्स, कही बढ़ न जाये इसकी कीमत

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कई नए स्मार्टफोन पेश किए जाने के बाद काफी सारे पुराने हैंडसेट्स या मॉडल्स की कीमत में कंपनियों ने कटौती की है। इस साल की शुरुआत में भी कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए, जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। ऐसे में नए स्मार्टफोन आने से पहले कुछ कंपनियों ने अपने मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। जानते हैं किन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कितनी कटौती:

जल्दी खरीदों ये सस्ते हुए ये स्मार्टफोन्स, कही बढ़ न जाये इसकी कीमत

नोकिया: नोकिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके बाद नोकिया 8 की कीमत 8000 रुपये कम हो चुकी है। स्मार्टफोन 36999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 28999 रुपये में उपलब्ध है। इसी के साथ नोकिया 5 की कीमत में भी 1000 रुपये की कटौती हुई है। नोकिया 5 की कीमत अब 12499 रुपये हो गई है।

सैमसंग: सैमसंग गैलेक्सी जे7 NXT, गैलेक्सी जे7 प्राइम, गैलेक्सी जे2 प्रो और गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत भी गिरी है।

मोटो: फरवरी में मोटो जी5 प्लस, मोटो जी5एस और मोटो जी5एस प्लस की कीमत भी कम हुई है। मोटो के स्मार्टफोन्स की कीमत में लगभग 3,500 रुपये की कटौती हुई है।

वीवो: वीवो V7 की लॉन्चिंग के समय कीमत 18990 रुपये थी। अब इस फोन की कीमत 2000 रुपये कम होकर 16990 रुपये रह गई है।

हॉनर: हॉनर 8 प्रो की कीमत में भी 4000 रुपये की कमी हुई है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत 25999 रुपये रह गई है।

ऐसे जानिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं

एचटीसी: एचटीसी का U11 51990 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसकी मौजूदा कीमत 45999 रुपये रह गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 5991 रुपये कर दी है।

शाओमी रेडमी नोट 4: शाओमी रेडमी नोट 4 पिछले साल कंपनी का सबसे हिट फोन रहा है। कंपनी ने नए वर्ष में फोन की कीमत में कटौती की है। हालांकि, यह प्राइज कट सिर्फ रेडमी नोट 4 64GB वैरिएंट के लिए ही वैलिड है। स्मार्टफोन को यह दूसरा प्राइज कट मिला है। अब स्मार्टफोन की कीमत 11999 रुपये से 10999 रुपये हो गई है। फोन की नई कीमत ऑफलाइन स्टोर्स पर मान्य नहीं है।

LG V20: LG के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में करीब 25,230 रुपये की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपये में उपलब्ध है।

Back to top button