जीवित युवक को डॉक्टर ने किया मृत घोषित, मृतक समझ घर ले गया परिवार फिर जो हुअा वो…

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक जीवित युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने का आरोप लगा है। हालांकि युवक को ग्वालियर ले जाए जाने के दौरान बाद में उसकी मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजन ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 को जाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल सका।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिण्ड शहर से सटे दबोहा गांव के एक युवक आशीष शर्मा (25) को आज सुबह खेत पर करंट लग गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि इस दौरान परिजन ने उसकी सांस चलती देखीं, इसके बाद वे उसे एंबुलेंस से ग्वालियर लेकर रवाना हुए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ये करोड़पति खूबसूरत मॉडल किसी भारतीय से करना चाहती है शादी, बस पूरी करनी होगी एक छोटी सी शर्त

इसी दौरान ग्रामीणों ने दबोहा गांव के पास राजमार्ग जाम कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एएसपी डॉ. गुरकरन सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण ट्रैफिक जाम खोलने को तैयार हुए। कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने मृतक के परिजन को बीस हजार रुपए की तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है।

Back to top button