दिल्ली चुनाव: 4 सीटो से जीती ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने लगाए जोरदार नारे, ‘हो गया काम ‘जय श्री राम’

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है. शानदार प्रदर्शन के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं- हो गया काम, जय श्री राम.

चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार जुबेर अहमद ने 10642 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 16203 वोट मिले, जबकि AAP उम्मीदवार हाजी इशराक को 5561 मिले.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली जीत से आम आदमी पार्टी गदगद है और जीत के जश्न की तैयारी है.

कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 14302 वोट मिले, जबकि BJP उम्मीदवार सिया राम को 7259 मिले.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर पहुंचेंगे.

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है. पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्लिम बाहुल वार्ड चौहान बांगर से कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है. यह वही इलाका है, जो दंगे में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. 

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के शुरुआती रुझान आ गए हैं. कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग, रोहिणी वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) आगे चल रही है, जबकि चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस आगे है. 

– शालीमार बाग में तीन राउंड की गिनती के बाद AAP की सुनिता मिश्रा 2635 वोट से आगे

– रोहिणी C में तीन राउंड की गिनती के बाद AAP के रामचंद्र 3062 वोट से आगे

दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव को अगले साल 2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी थी. तीनों ही पार्टियां एक-एक वोट के लिए जमकर मेहनत कर रही थीं.

वार्ड नंबर 32एन, (रोहिणी-सी), वार्ड नंबर 62एन, (शालीमार बाग नॉर्थ) उत्तरी दिल्ली में, वार्ड नंबर 02-ई (त्रिलोकपुरी), वार्ड नंबर 08-ई (कल्याणपुरी) और वार्ड नंबर 41-ई (चौहान बांगर) पूर्वी दिल्ली में 28 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इन पांच वार्ड में 50.86% वोटिंग हुई थी.  सबसे अधिक कल्याणपुरी वार्ड में 59.19% वोटिंग हुई थी, जबकि सबसे कम शालीमार बाग वार्ड में 43.23% मतदान हुआ था.

Back to top button