यूपी में भारी बारिश के चलते 28 लोगों की मौत की पुष्टि

कोरोना को लेकर मचे कोहराम के बीच उत्तर प्रदेश मौसम की मार से भी जूझ रहा है. प्रदेश में बादल कहर बनकर बरसे, जिससे शाम 7 बजे तक कुल 28 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है. इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी है. प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बारिश और आकाशीय बिजली के कारण कुल 28 लोगों की मौत हुई है. शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों तक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं.

मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए जारी अलर्ट यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, आंधी की दी चेतावनी…

बताया जाता है कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में सर्वाधिक 6-6 लोगों की मौत हुई है. बाराबंकी और जौनपुर में 3-3, सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की जान गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, कानपुर देहात और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बताया जाता है कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में सर्वाधिक 6-6 लोगों की मौत हुई है. बाराबंकी और जौनपुर में 3-3, सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की जान गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, कानपुर देहात और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Back to top button