खतरनाक ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में आए राजस्थान और ओडिशा के छात्रों को बचाया गया

खतरनाक ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में आए इंजीनियरिंग के एक छात्र को पुलिस ने सुरक्षित बचाकर काउंसलिंग करने के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया है. पीड़ित के दोस्त ने पुलिस को यह कहते हुए मैसेज भेजा था कि पिछले कुछ दिनों से थर्ड ईयर का स्टूडेंट उदास और परेशान स्थिति में है.Dangerous Blue Whale Game

सिटी डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि मार्केट नगर पुलिस को एक फॉरवार्डेड मैसेज मिला था. दरअसल प्रारंभिक रूप से यह संदेश छात्र के पड़ोसी द्वारा भेजा गया था.

इसे भी पढ़े: हनीप्रीत की हो सकती हत्या, IB ने किया खुलासा…!

वहीं, राजस्थान में 10वीं की एक छात्रा ने ब्लू व्हेल गेम खेलने के बाद झील में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा लिया गया. बचाने वाले ओम प्रकाश के मुताबिक लड़की ने बचाव के प्रयास का भी विरोध करने की कोशिश की थी.

Back to top button