CTET 2018: ctet.nic.in पर फॉर्म करेक्शन प्रोसेस आज से शुरू, ऐसे सुधारें फॉर्म की गलतियां

CBSE CTET 2018 Correction: CTET 2018 परीक्षा के लिए फॉर्म फरने और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब आज से ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. CTET 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फॉर्म में की गई गलतियों को सुधारने का एक और मौका है.

अगर आपको लगता है कि एप्लीकेशन फॉर्म में आपने कुछ गलती कर दी है और सुधार की जरूरत है तो आपके पास सुनहरा मौका है. इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार 15 सितंबर तक फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं. 15 सितंबर को फॉर्म करेक्शन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

बता दें कि CBSE CTET 2018 परीक्षा रविवार 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली है.

CBSE CTET 2018 Correction: ऐसे करें फॉर्म में सुधार

1. फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों की अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर सबसे नीचे Online Correction for CTET 2018 लिंक दिया गया होगा, वहां क्लिक करें

3. एक नया पेज खुलेगा.

4. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सेक्योरिटी पिन एंटर करें.

5. आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.

6. एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद आप इसमें जरूरी बदलाव कर सकते हैं.

एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.

Back to top button