देश में बीते 24 घंटे में 12 हजार 830 नए कोरोना के मामले हुए दर्ज, 446 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में देश में 12 हजार 830 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 446 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया कि इस जानलेवा वायरस से 14,667 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, अब कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा कम दर्ज हो रहे हैं। अबतक देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,59,272 पहुंची है, जो कि 247 दिनों में सबसे कम है। वहीं कुल 3,36,55,842 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 3,36,55,842 पहुंच चुका है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 पर है।

अकेले केरल से दर्ज हुए 7,427 नए मामले, 62 की मौत

इस वक्त भारत में केरल ऐसा राज्य है जहां से कोरोना के मामले सबसे अधिक दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 12,830 नए संक्रमणों और 446 मौतों में से केरल में 7,427 नए मामले सामने आए और 62 मौतें हुई है।

Back to top button