कोरोना: गाय के मल-मूत्र का रेट आसमान की बुलंदियों पर, पढ़ें पूरी खबर…

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है तो वहीं कई देशों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इस वायरस ने कई देशों को प्रभावित किया है तो भारत में भी इसने दस्तक दे दी है. सरकार ने भी इस वायरस को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इस बीच कोरोना वायरस का ‘इलाज’ चर्चा का विषय बना हुआ है. 

लाइव मिन्ट की खबर के मुताबिक, भारत में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए गोमूत्र 500 रुपये लीटर और गाय का गोबर 500 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं एक दूध विक्रेता का कहना है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी से 20 किमी दूर सड़क के किनारे उसने अपनी एक दुकान लगाई है जहां वो गोमूत्र और गोबर बेचता है. दूध विक्रेता मबूद अली का कहना है कि दूध की तुलना में गोबर और गोमूत्र बेचकर वह अधिक पैसे कमा रहा है. वह गोमूत्र 500 रुपये लीटर और 500 रुपये किलो गोबर बेच रहा  है जिसमें उसको काफी फायदा भी हुआ. उसकी दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित है. ये रोड दिल्ली और कोलकाता को जोड़ती है. उन्होंने अपनी दुकान की मेज पर गाय के गोबर और गोमूत्र के जार पैक करके रखे हैं.

इसे भी पढ़ें: देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 148 महाराष्ट्र का है सबसे बुरा हाल

यही नहीं, मबूद अली ने मेज पर एक पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘गोमूत्र पि‍यें और कोरोना वायरस से बचें’. अली का दावा है कि उन्हें दिल्ली में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक गोमूत्र पार्टी से ये विचार मिला.

अली का कहना है, ‘मेरे पास दो गायें हैं. एक भारतीय गाय और दूसरी जर्सी. मैं उनके दूध को बेचकर जीवनयापन करता हूं. जब मैंने टीवी पर गोमूत्र पार्टी देखी, तब मुझे महसूस हुआ कि मैं गोमूत्र और गोबर बेचकर अधिक लाभ कमा सकता हूं. मैं अपने व्यवसाय में गायों के हर हिस्से का उपयोग कर सकता हूं.

हालांकि, अली के स्टाल में एक लीटर गोमूत्र और जर्सी गायों के एक किलो गोबर सस्ती दर पर उपलब्ध हैं. इस पर उनका कहना है कि एक जर्सी गाय भारतीय गाय की तरह शुद्ध नस्ल नहीं है इसलिए, इसके गोमूत्र भी ज्यादा मांग नहीं है.’ अली ने कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया ‘अच्छी’ रही है. मैं इस व्यापार को जारी रखने की कोशिश करूंगा.’ 

Back to top button