Corona के प्रकोप को देखते हुए भाजपा सांसद Gautam Gambhir का बड़ा ऐलान, दिए 50 लाख रुपये

Corona वायरस पूरी दुनिया मे कहर बरपा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन का एलान किया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद Gautam Gambhir ने कोरोनावायरस के इलाज के उपकरणों के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया है।

बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती!
Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ. @ArvindKejriwal
घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और सरकार का साथ दें. @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/jS415AoTlo
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 23, 2020

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर कहा, “मैं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोनावायरस के इलाज के आवश्यक उपकरणों के लिए सासंद फंड में से 50 लाख रुपये देने का वादा करता हूं।”
गौरतलब है कि इससे पहले गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था, “खुद भी जाएंगे और परिवार को भी ले जाएंगे ! क्वॉरेंटाइन या जेल ! पूरे समाज पर खतरा ना बनें और घर पर रहें ! जंग नौकरी और व्यापार से नहीं, जि़ंदगी से है ! जरूरी सेवाएं देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें! लॉकडाउन का पालन करें।”

Back to top button