तटरक्षक बल: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से महिला को-पायलट जख्मी

नियमित गश्त पर निकले भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आपात स्थिति में उतरना पड़ा. इस घटना में एक महिला को-पायलट जख्मी हो गई. चालक दल के चार सदस्य इस हेलीकॉप्टर में सवार थे. तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, नौसेना के एक अधिकारी ने बताया था कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मुंबई स्थित तटरक्षक अड्डे से उड़ान भरने के बाद करीब 25 मिनट तक हेलीकॉप्टर को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारतीय तटरक्षक बल( पश्चिम) के डिप्टी कमांडेंट एवं पीआरओ अभिनंदन मित्रा ने स्‍टेटमेंट में कहा, ‘चालक दल के चार सदस्यों के साथ नियमित गश्त के लिए मुंबई से संक्षिप्त उड़ान भरने वाले तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को शनिवार दोपहर मुरूद तहसील में नंदगांव तट के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

कुछ चोटें आई लेकिन सभी सुरक्षित

पीआरओ मित्रा ने कहा, ‘पायलट- डिप्टी कमांडेंट बलविंदर सिंह आबादी वाली जगहों और समुद्र से बचाकर हेलीकॉप्टर को जमीन पर उतारने में कामयाब रहे. सहायक कमांडेंट पेनी चौधरी को घटना में कुछ चोटें आई हैं, लेकिन और कोई जख्मी नहीं हुआ. सभी को मेडिकल जांच और इलाज के लिए मुंबई के नौसेना अस्पताल अश्विनी ले जाया गया.’ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार अन्य दो सदस्यों की पहचान प्रधान नाविक संदीप सिंह और नाविक बलजीत सिंह के रूप में हुई. चालक दल के चारों सदस्यों को नौसेना एवं वायुसेना ने मिलकर सुरक्षित बचा लिया.

गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदाताओं का रवैया ठंडा

25 मिनट तक तकनीकी दिक्‍कतों का सामना

मित्रा ने कहा,’शुरुआती रिपोर्ट कहती है कि चालक दल को उड़ान भरने के बाद करीब 25 मिनट तक तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.’ हेलीकॉप्टर को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर के रोटर और इसकी मशीनरी दुरुस्त है. पिछला रोटर थोड़ा झुका हुआ है. दाएं पहिए वाली जगह को छोड़कर कोई हिस्सा नहीं टूटा है. हमें गहन जांच करनी होगी.’ उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को जिस जगह आपात स्थिति में उतारा गया वहां से उसे किसी अन्य विमान से उठाकर ले जाने की व्यवस्था की जा सकती है.

दोपहर 2:48 बजे हादसा, भेजा बचाव दल

पश्चिमी नौसेना कमान ने एक बयान में कहा,’ भारतीय तटरक्षक बल का एक चेतक हेलीकॉप्टर नियमित गश्त पर मुंबई के दक्षिणी तट से रवाना हुआ था, दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर अलीबाग के निकट मुरूद से छह समुद्री मील की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया’. एक अधिकारी ने बताया था कि नौसेना ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के खोज और बचाव अभियान पर दो चेतक और एक सीकिंग सी हेलीकॉप्टर को भेजा और उन्होंने तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर का पता लगाया. तटरक्षक बल का एक चेतक हेलीकॉप्टर और वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी खोज अभियान का हिस्सा थे.

पायलट की सूझबूझ से टला

तटरक्षक बल के बयान में पायलट बलविंदर सिंह की सूझबूझ और उस ‘विशेष कौशल’की तारीफ की गई, जिसके चलते उन्होंने आबादी वाली जगहों और समुद्र से बचाकर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया.  (एजेंंसी-एएनआई)

 
 
 
Back to top button