तीन दिन के प्रवास पर आज मधेपुरा पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बहुप्रतीक्षित प्रगति यात्रा के तहत सोमवार को मधेपुरा पहुंचेंगे। यह यात्रा कोसी-सीमांचल के विकास कार्यों की समीक्षा और जन संवाद के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। मधेपुरा से मुख्यमंत्री 21 और 22 जनवरी को किशनगंज और अररिया का दौरा करेंगे, जबकि 23 जनवरी को सहरसा में प्रगति यात्रा में भाग लेने के बाद पटना लौटेंगे।

जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मधेपुरा में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
सुरक्षा प्रबंध: 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 29 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सात डीएसपी और 250 पुलिस पदाधिकारियों सहित 1,000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
हेलीपैड और बैरिकेडिंग: मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिए एसएनपीएम हाई स्कूल ग्राउंड को तैयार किया गया है। विधान पार्षद ललन सर्राफ के आवास से लेकर हेलीपैड तक विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा पॉइंट बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री का प्रवास और कार्यक्रम
सीएम नीतीश कुमार अपने विधान पार्षद मित्र ललन सर्राफ के आवास पर रुकेंगे। उनका कार्यक्रम निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा:-
21-22 जनवरी: किशनगंज और अररिया का दौरा।
23 जनवरी: सहरसा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और उद्घाटन के बाद पटना वापसी।
27-29 जनवरी: पूर्णिया से लौटकर मधेपुरा में पुनः प्रवास और चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत में योजनाओं का उद्घाटन एवं संवाद।

29 जनवरी को विस्तृत कार्यक्रम
29 जनवरी को मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम मधेपुरा के चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत में होगा। जहां वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उसके बाद जीविका दीदियों से संवाद के तहत ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रम सदर प्रखंड के बुधमा और मानिकपुर पंचायत में संभावित हैं।

शहर में सफाई और साज-सज्जा का दौर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मधेपुरा शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। यहां सड़कें दुरुस्त की जा रही हैं। सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्रम स्थलों की सफाई युद्धस्तर पर हो रही है। हेलीपैड और कार्यक्रम स्थलों के आसपास विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

प्रगति यात्रा का उद्देश्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का मुख्य उद्देश्य कोसी-सीमांचल क्षेत्र में विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करना और स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद करना है। इसके जरिए प्रशासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में आ रही समस्याओं को समझने और समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

Back to top button