पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया.. 

उन्होंने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। बैठक में देश को साल 2047 तक विकसित बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

 नए संसद भवन को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। अब इसी बीच शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक को लेकर खबर है कि पंजाब सरकार इस बैठक का बहिष्कार कर सकती है।

दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। पिछली अगस्त की बैठक में सीएम ने आरडीएफ, पराली और किसानों से संबंधित मुद्दों को उठाया था, जिस पर केंद्र सरकार ने कथित तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग में बैठक रखी गई है। बैठक में देश को साल 2047 तक विकसित बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Back to top button