गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85 अंक गिरकर 38251 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक कमजोर होकर 11557 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली अदानीपोर्ट्स और येस बैंक के शेयर्स में हुई है।

अदानीपोर्ट्स 2.01 फीसद गिरकर 376.10 के स्तर पर और येस बैंक 3.50 फीसद की कमजोरी के साथ 374.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं.

बैंकिंग शेयर्स में मुनाफावसूली

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली प्राइवेट बैंक (0.74 फीसद) के शेयर्स में हुई है। बैंक (0.69 फीसद), ऑटो (0.52 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.29 फीसद), एफएमसीजी (0.66 फीसद), आइटी (0.40 फीसद), फार्मा (0.16 फीसद), पीएसयू बैंक (0.73 फीसद) और रियल्टी (0.18 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए हैंम।

Back to top button