क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी को लेकर दिया ये बड़ा बयान…

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उन खबरों का खंडन किया है जिसके अनुसार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की पेशकश की थी। क्लार्क के अनुसार इस खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

आईपीएल कवर करने भारत आए हुए क्लार्क ने ट्‍विटर पर लिखा, मेरी वापसी की खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मैंने बॉल टैंपरिंग से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड से मुलाकात की थी। मेरा इरादा राष्ट्रीय टीम में वापसी का नहीं था, बल्कि मैं तो किसी भी भूमिका में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सेवा करना चाहता था। मेरा इरादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का नहीं था और मैंने इस बारे में सदरलैंड के सामने कोई प्रस्ताव नहीं रहा था।

भारत के खाते में एक और पदक, प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया सिल्वर

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद की पेशकश की थी। रिपोर्ट के अनुसार क्लाब राष्ट्रीय टीम में वापसी कर बॉल टैंपरिंग से जूझ रही टीम की मदद करने को भी तैयार थे।

 
Back to top button