चीन ने पीएम मोदी से की से कही ये बड़ी बात, BRICKS पर ना करें इस बात पे चर्चा…

पीएम मोदी ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जल्द रवाना होंगे। डोकलाम में मात खा चुका चीन अब अपने सहयोगी पाकिस्तान को बचाने में जुटा है। खबरों के अनुसार उसने गुरुवार को इशारों में कहा कि मोदी सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा ना उठाएं।China from PM Modi

एक पत्रकार वार्ता में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चिनयिंग ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में इस्लामाबाद अग्रिम मोर्चे पर है और उसने इस कार्य में कई कुर्बानियां भी दी हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के योगदान और कुर्बानियों को स्वीकार करना चाहिए।

चिनयिंग ने कहा, ‘हमने देखा है कि जब भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की चर्चा होती है तो इस मसले पर भारत की अपनी कुछ चिंताएं हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ब्रिक्स सम्मेलन में चर्चा के लिए यह एक उचित विषय है।’

इसे भी पढ़े: …तो डोकलाम से इसलिए पीछे हटा चीन, ये है सबसे बड़ी रणनीति

मालूम हो कि ब्रिक्स देशों का तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार से चीन के शहर शियामेन में होना है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के लिए पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ मिलकर कार्य करने का इच्छुक है।

मोदी-चिनफिंग मुलाकात के दिए संकेत

चीन ने गुरुवार को संकेत दिए कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हो सकती है। चिनयिंग ने कहा, ‘बहुपक्षीय बैठकों के दौरान द्विपक्षीय बैठकों की व्यवस्था एक चलन है। अगर समय ने अनुमति दी तो चीन इसका समुचित प्रबंध करेगा।’

डोकलाम में गश्त मजबूत करेगा

चीन के सैन्य प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि चीनी सेना डोकलाम क्षेत्र में सीमा पर गश्त और सुरक्षा को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि डोकलाम घटनाक्रम के बाद चीनी सेना स्थिति पर करीब से निगाह रख रही है और सीमा पर नियंत्रण बहाल करने के लिए कई आपात उपाय किए गए हैं।

Back to top button