पाकिस्तान: चीफ जस्टिस के छापे में पूर्व मंत्री के कमरे से मिलीं शराब की बोतलें

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने शनिवार को भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री शरजील इनाम मेमन के कमरे का औचक निरीक्षण किया। उनके कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की गईं। पाकिस्तान में शराब पर रोक है।

सिंध प्रांत के पूर्व सूचना मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मेमन को हृदय संबंधी परेशानी के चलते कराची की जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनको कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती किया गया था।

चीफ जस्टिस निसार ने शनिवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मेमन के कमरे से शराब की बोतलें पाईं। जस्टिस निसार ने कहा, ‘शरजील मेमन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये (बोतलें) उनकी नहीं हैं।’

Back to top button