सस्ते में मार्केट में अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन हुआ लांच , जानें खासियत…

मार्केट में अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन की डिमांड रहती है. अब कम कीमत में भी अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध है. स्मार्टफोन का कैमरा कई फैक्टर्स पर काम करता है. इसमें एक फैक्टर मेगापिक्सल भी है. मार्केट में आसानी से आपको कम दाम में भी 64-मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे. यहां आपको 64-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाले सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.

Realme 7i

Realme 7i में काफी कम कीमत पर आपको 64-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. 64-मेगापिक्सल प्राइमरी के अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2-मेगापिक्सल का माइक्रो और 2-मेगापिक्सल का मोनो कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 662G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है. इसकी कीमत रिलायंस डिजिटल पर 11,999 रुपये है.

Samsung Galaxy F41 

Samsung Galaxy F41 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का लाइव फोकस सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh बैटरी के साथ Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,499 रुपये है.

Moto G40 Fusion

Moto G40 Fusion के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है. इसको आप छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme 8

Realme 8 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Poco X3

Poco X3 भी 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 732G के साथ आता है. इसे आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Back to top button