रसोई गैस हुर्इ सस्ती, जानिए कितनी मिली राहत

तेल कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं को एक बार फिर राहत दी है। कंपनियों की ओर से इस माह भी घरेलू रसोई गैस के दाम दो रुपये कम किए गए हैं। यानि पहले 667 रुपये दाम पर मिलने वाला गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 665 रुपये का मिलेगा। संशोधित नई दरें सोमवार रात 12 बजे के बाद लागू हो गई हैं। 

रसोई गैस हुर्इ सस्ती, जानिए कितनी मिली राहत

दरअसल, केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से एलपीजी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर कर दिए थे। इसके तहत तेल कंपनियां हर महीने की अंतिम तिथि को एलपीजी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के दामों के अनुसार संशोधित करती हैं। सोमवार रात तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी की निर्धारित नई दरों से गैस एजेंसियों को अवगत करा दिया गया है। गैर सबसिडी वाले गैस सिलेंडर में दो रुपये की रियायत दी गई है। 

अमित शाह का कर्नाटक सरकार पर हमला, कांग्रेस की सरकार पर साधा निशाना

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि मंगलवार से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर दो रुपये सस्ता यानि 665 रुपये का मिलेगा। बता दें कि पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम 35 रुपये कम किए थे। 

 
Back to top button